Types Of Industries To Enter To Get Rich

Types Of Industries To Enter To Get Rich

REAL ESTATE & CONSTRUCTION

रियल एस्टेट & कंस्ट्रक्शन

पापुलेशन हर दिन बढ़ती जा रही है। दुनिया की छोड़ों अगर हम भारत की ही बात करें तो एक सर्वे के मुताबिक 2030 तक भारत की जनसंख्या 1.5 बिलियन matlab 150 crore तक पहुंचने की उम्मीद है। अब इतने लोगों के  रहने के लिए घर की भी आवश्यकता तो पड़ेगी ही?  तो अगर आपके पास इस फील्ड से संबंधित स्किल हैं तो आप zaroor ismai aur mehnat कर सकते हैं aur aane wale time mai ameer ban sakte hai।

ONLINE RETAIL

रिटेल इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जो पूरी तरह  लोगों की परचेसिंग पावर पर डिपेंड करती है। अगर आप पिछले कुछ सालों में परचेसिंग पावर  इंडेक्स देखेंगे तो आप पाएंगे कि प्रतिदिन  लोगों की परचेसिंग पावर बढ़ती जा रही है। और यही कारण है कि आज ONLINE रिटेल बिजनेस इतना सक्सेसफुल है। एग्जांपल KE TAUR PE आप ऐमेज़ॉन KO ही देख ले। 

HEALTH CARE

हम सभी को स्वस्थ और लंबा जीवन जीना है जिसके लिए हम पूरी तरह से फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज पर डिपेंडेंट है। जब तक लोग जिंदा है तब तक यह बिजनेस कभी फेल नहीं हो सकता। अगर आप अपने  करियर के लिए कोई बेहतर ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो आप हेल्थ केयर में जा सकते हैं।

FINANCE

क्या आप भी मानते हैं कि बैंकर अमीर होते हैं? बैंकर ही क्यों फाइनेंस के किसी भी क्षेत्र को देख ले, आप हर किसी को SUCCESSFUL ही पाओगे। वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट के अनुसार फाइनेंस क्षेत्र में सबसे अधिक करोड़पति बनने की संभावना है।

TECHNOLOGY

टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का एक अहम भाग है , टेक्नोलॉजी के कारण ही आज बेड पर लेटा मरीज ऑक्सीजन ले सकता है, एक सोशल मीडिया अकाउंट के कारण हम लाखों लोगों से मिल सकते हैं, टेक्नोलॉजी ने हमारा जीवन आसान बनाया है और आगे आने वाले समय में यह बिजनेस और भी कई गुना बढ़ने वाला है।

Types Of Industries To Enter To Get Rich | The Crafted Entrepreneur
Types Of Industries To Enter To Get Rich | The Crafted Entrepreneur

Types Of Industries To Enter To Get Rich

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *