Three sacrifices an entrepreneur has to make

Three Sacrifices An Entrepreneur Has To Make

1. Work 24*7

दोस्तों entrepreneur होते हुए अगर आप सोच रहे हैं कि आप 9:00 से 5:00 बजे तक काम करेंगे और उसके बाद आराम करेंगे तो यह भूल जाएं क्योंकि बिजनेस समय और effort मांगता है इसलिए शुरुआती समय में  आपको 24 * 7 काम करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा और अपने आराम को बलिदान करना पड़ेगा।  

2. Friends and family

फ्रेंड्स और फैमिली के साथ हमारा emotional bond  होता है और यह emotion बहुत बार बिजनेस में बाधा बन जाता है। emotion आपके बिजनेस से संबंधित फैसले पर गहरा इंपैक्ट डालता है।    एक entrepreneur होते हुए कई बार हो सकता है आपको अपने फैमिली और फ्रेंड्स को साइड में रख कर बिजनेस को चुनना पड़ सकता है।  ऐसे में बेहतर होगा कि आप फैमिली और फ्रेंड्स और अपने बिजनेस दोनों को अलग अलग रखे। 

3. Forget about vacations. 

जब आप एक entrepreneur banna shuru karte हैं तो ऐसे समय में आपको पैसा बनाना है ना कि पैसा खर्च करना है। आपको अपना समय और पैसा दोनों ही अपने बिजनेस में लगाना है क्योंकि वेकेशन आपका समय और आपका पैसा दोनों ही बर्बाद करता हैं तो इसलिए शुरुआती कुछ सालों  के लिए वैकेशन भूल  जाए। 

दोस्तों यह तीन sacrifices जो  as en entrepreneur आपको अपने शुरुआती सालों में करने पड़ेंगे।

Three Sacrifices An Entrepreneur Has To Make | The Crafted Entrepreneur
Three Sacrifices An Entrepreneur Has To Make | The Crafted Entrepreneur

Three Sacrifices An Entrepreneur Has To Make

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *