How To Be A Good Leader?
1. I was wrong, I am sorry.
मैं गलत था मुझे माफ करें।
हर कोई परफेक्ट नहीं होता फिर चाहे वह लीडर ही क्यों ना हो । गलतियां सबसे होती है लेकिन अपनी गलती को मान कर उसे जो सुधारें वही लीडर बन सकता है।
2. I Believe in myself.
मुझे खुद पर भरोसा है।
सोचिए अगर लीडर को खुद पर ही भरोसा नहीं होगा तो उसके टीम मेंबर उसका भरोसा कैसे कर सकते हैं? एक अच्छा लीडर वही होता है जिसे खुद पर भरोसा हो और वह खुद पर प्राउड फील करता हो।
3. What do you think?
तुम क्या सोचते हो?
आपकी सोच आपकी पर्सनैलिटी और आपकी पर्सनैलिटी आपकी लीडरशिप क्वालिटी को दिखाती है। लीडर वही होता है जो विपरीत परिस्थिति में भी पॉजिटिव सोच रखें, परेशानियों से भागने की बजाय उनका सामना करें, और हर फेलियर को एक सीख की तरह लें।
4. How can I help?
मैं आपकी मदद कैसे कर सकता हूं?
क्या आप अपनी टीम मेंबर्स की मदद करते हैं? अगर हां तो आप भी लीडर बन सकते हैं। अच्छा लीडर उसे ही माना जाता है जो हमेशा अपनी टीम मेंबर के साथ खड़ा रहें और जरूरत पड़ने पर उनकी मदद भी करें।