Things To Quit To Be Successful

Things To Quit To Be Successful

Quit Complaining

शिकायत करना छोड़े

आप कितनी बार शिकायत करते हैं? 

क्या आपके द्वारा की गई शिकायतों से आपको कोई लाभ हुआ? 

नहीं ना। तो बेहतर होगा कि शिकायत करने की बजाय आप situation को सुधारने की कोशिश करें। 

Quit Being Ungrateful

अहसान फरामोश होना छोड़े 

आप सभी ने देखा होगा कि सक्सेसफुल लोग हमेशा ही छोटी-छोटी चीजों के लिए लोगों का धन्यवाद करते हैं लोगों के प्रति grateful रहते हैं और उनकी यही आदत उन्हें लोगों से जोड़ कर रखती हैं। और जिन के साथ लोग जुड़े होते हैं वह व्यक्ति कभी असफल हो ही नहीं सकता।  

Quit Blaming Other People

दूसरे लोगों को दोष देना बंद करें

अपनी गलती के लिए दूसरों को ब्लेम करना बहुत ही आसान है लेकिन अगर आपको सक्सेसफुल होना है तो दूसरों को ब्लेम करना अभी छोड़ दें। इससे अच्छा होगा कि आप प्रॉब्लम को समझ कर उसे सॉल्व करने के बारे में सोचें।

Quit Making Excuses

बहाने बनाना छोड़े

बहाने बनाना बुजदिलों का काम है और बुजदिल कभी सक्सेसफुल नहीं हो सकते। गलतियां सभी करते है लेकिन एक सक्सेसफुल इंसान की निशानी यहीं है कि वह अपनी गलती को मानता है और उसे सुधारने पर काम करता है।

Things To Quit To Be Successful | The Crafted Entrepreneur
Things To Quit To Be Successful | The Crafted Entrepreneur

Things To Quit To Be Successful

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *