8 Things that can change your life in one year
1- Stop complaining
Stop complaining and appreciate how lucky you are everyday.
शिकायत करना छोड़ दें और हर दिन के लिए आभारी रहे।
बहुत से लोग अपने जीवन को लेकर हमेशा शिकायत करते रहते हैं फिर चाहे वह पैसों को लेकर हो, फैसिलिटीz को लेकर हो, अमीर, गरीब, रंग, मोटापा को लेकर हो, लेकिन लोग ye नहीं सोचते कि इनके पास एक जीवन है jo ki bahut hi jyada keemti hai aur जिसे hum मेहनत करके बदल सकते हैं। तो अपने जीवन से शिकायत करना अभी बंद करें और उसे बदलने की कोशिश करें।
2- Embrace loneliness
Embrace loneliness and reinvest yourself in the process.
अकेलेपन को स्वीकार करें और इस प्रक्रिया में खुद को समझने की कोशिश करें।
दोस्तों बहुत से लोग अकेलेपन से परेशान होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब आप अकेले होते हैं तब आप खुद के बारे में बेहतर तरीके से जान सकते हैं।
इसलिए आगे से जब भी आप अकेलापन महसूस करें, अपने बारे में जानने की कोशिश करें और आपके जीवन में जो सही नहीं है, उसे बदलने की कोशिश करें।
3- Say goodbye to negative people
Say goodbye to the people that don’t bring positive energy into your life.
ऐसे लोगों से दूर रहें जो aapki लाइफ में positive ऊर्जा नहीं ला सकते हैं।
हमारे साथ बहुत से ऐसे दोस्त होते हैं जो हमेशा negative बातें करते हैं। जैसे कि यह तो कभी हो ही नहीं सकता, यह काम तो बड़े paise वाले लोग ही कर सकते हैं, ऐसे दोस्तों से दूर रहें।
4- Throw of the TV and set internet controls
टीवी ko door और इंटरनेट पर कंट्रोल रखें।
हम बहुत समय टीवी और इंटरनेट पर faltu cheezon mai व्यतीत कर देते हैं यह जानते हुए कि यह समय हम किसी स्किल को सीखने में लगा सकते थे। इस आदत को आज ही बदले और इस समय का सदुपयोग करें।
5- Commit to your goals
Commit to the goals you set and never look back.
अपने जीवन के लिए उद्देश्य निर्धारित करें और उसके लिए काम करें।
जीवन में बदलाव के लिए आवश्यक है कि आपका कोई उद्देश्य हो। और जब आप अपना उद्देश्य निर्धारित कर ले, फिर उसको पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करें।
6- Learn one skill
Learn one skill and become master in it.
कोई ek स्किल सीखे aur usmai master bane।
दोस्तों aap apne फ्री time में कोई ek ऐसी स्किल सीखे जो आपको पैसा दें सकें। ताकि आप अपने finances खुद उठा सकें।
7- Excercise daily
Sweat everyday to boost your mood.
अपने मूड को बूस्ट करने के लिए रोजाना पसीना बहाएं।
जिस तरह दिमाग को तंदुरुस्त रखने के लिए ज्ञान आवश्यक है उसी तरह बॉडी को तंदुरुस्त रखने के लिए एक्सरसाइज करना आवश्यक है। एक्सरसाइज से आप सारा दिन फ्रेश और energetic फील करेंगे।
8- Fail fast and learn from failure
Fail forward. Learn from every mistake you make.
फेलियर से आगे बढ़े और अपनी गलतियों से सीखे ।
दोस्तों अगर आप अपने किसी उद्देश्य में फेल भी हो जाते हैं तो इससे निराश ना होकर यह देखें कि आप फेल क्यों हुए? अपनी गलती को ढूंढें और उसे सुधारें।