Important Lesson About Money
दोस्तों हर कोई पैसा कमाना चाहता है किसी को महंगी गाड़ी चाहिए तो किसी को करोड़पति बनना है लेकिन सच्चाई तो यह है कि 90% लोग आज भी पैसा कमाने के लिए मिडिल क्लास और पुअर क्लास की रेस में भाग रहे हैं। इसका कारण यह नहीं है कि उनके पास पैसे नहीं है बल्कि कारण उनका पैसो के पीछे भागना है।
जो लोग पैसों के पीछे भागते हैं, वह भागते ही रह जाते हैं। उनके और पैसों के बीच की दूरी कभी कम नहीं होती, बल्कि उल्टा बढ़ती ही जाती है। अब ऐसा क्यों होता है यह मैं आपको बताता हूं।
दरअसल पैसा एक बिल्ली की तरह है आप जितना उसे पकड़ने की कोशिश करोगे, बिल्ली आपसे उतनी ही दूर भागती जाएगी और वहीं दूसरी तरफ अगर आपके पास बिल्ली के लिए ट्रीट है तो बिल्ली खुद आपके पास आएगी। ऐसा ही कुछ पैसों के साथ भी है अगर आपके पास वो ट्रीट है जो पैसा कमाने के लिए चाहिए तो पैसा उल्टे कदम आपकी तरफ चलते हुए आएगा ।
अब पैसा कमाने के लिए कौन सी ट्रीट चाहिए , यह तो हम सभी जानते हैं। पैसा हार्ड वर्क और skill मांगता है। आप जितनी ज्यादा मेहनत अपने काम में करेंगे, और अपने स्किल्स को समय के अकॉर्डिंग अपग्रेड करते रहोगे, पैसा उतनी ही तेजी से आपकी तरफ बढ़ेगा। याद रखें “बिना kuch किए कभी कुछ haasil नहीं hota”।
और आखिर में अगर हम आज के इस Money lesson का conclusion निकाले, तो इस lesson से हमें यही सीख मिलती है कि
” Don’t chase money. Be expert at what you are doing and money will chase you”
Jiska arth hai… Paison ke peeche mat bhaage, Aap jis cheez mai acche hai usmai expert bane, fir paisa khud aapne peeche bhagega.
Important Lesson About Money