Business To Start With $0 Investment
10. Social media influencer
दोस्तों Social media influencer वह व्यक्ति होता है जो किसी विशेष क्षेत्र, जैसे फैशन, यात्रा, टेक्नोलॉजी से संबंधित कंटेंट क्रिएटर करता है और लोगों को influence करता है। अक्सर इनके followers इन के द्वारा दिए गए suggestion पर चीजें खरीदते है इसीलिए अब अधिकतर ब्रांड भी अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन Social media influencer द्वारा करवाते हैं। और एक छोटे से ब्रांड की प्रमोशन के लिए यह influencer 50 हजार रुपए तक चार्ज करते हैं। अगर आप भी किसी विशेष क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो आप भी कंटेंट क्रिएट करके सोशल मीडिया influencer बन सकते हैं।
9. Freelance writer
दोस्तों Freelance writer वह व्यक्ति होता है जो किसी एक कंपनी के साथ काम न करके अलग-अलग कंपनीयों के साथ जरूरत के हिसाब से काम करता है। इसके लिए आप किसी भी freelancing वेबसाइट पर अपनी आईडी बना सकते हैं या फिर आप किसी PR एजेंसी के साथ, या किसी यूट्यूब के लिए स्क्रिप्ट लिख सकते हैं। एक राइटर घर बैठकर एक शब्द के लिए 1 से 2 रुपए चार्ज करता है। अब आप खुद ही अंदाजा लगा लीजिए कि घर बैठकर बिना पैसा दिए आप कितने पैसे कमा सकते हैं।
8. Youtuber
दोस्तों आजकल लोग यूट्यूब को As a career option देख रहे हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं जो यूट्यूब से करोड़ों कमा रहे हैं। एक यूट्यूबर बनने के लिए आपको सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन और एक एंड्राइड फोन की आवश्यकता है। बस फिर क्या है यूट्यूब पर अपना अकाउंट बनाओ और किसी एक particular niche से रिलेटेड वीडियो बनाएं । जैसे vlogging, fashion content, या फिर technology से रिलेटेड videos।
7. Podcast
दोस्तों अगर आपको बोलना पसंद है, और दूसरों को मोटिवेट करना या अपने एक्सपीरियंस दूसरों के साथ शेयर करना पसंद करते हैं तो आप एक पॉडकास्टर बन सकते हैं। पॉडकास्टर बनने के लिए आपको सिर्फ अपने फोन से अपनी स्टोरी रिकॉर्ड करनी है और अलग-अलग पॉडकास्ट सॉफ्टवेयर पर अपलोड करनी है। जितने ज्यादा लोग आपकी ऑडियो सुनेंगे, और आपके पॉडकास्ट से जुड़ेंगे, आप को website उसके according पैसे देती है।
6. Translator
दोस्तों Translator बनने के लिए आपको दो भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए. जैसे अगर हम भारत की बात करें तो अधिकतर लोगों को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं आती है और ऐसे में आप हिंदी इंग्लिश ट्रांसलेटर बन कर हजारों पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप freelancing वेबसाइट पर जाकर अपनी आईडी बना सकते हैं।
5. Event planner
दोस्तों किसी का बर्थडे हो या फिर शादी सभी को इवेंट प्लानर की जरूरत होती है। इवेंट प्लानर एक ऐसा कैरियर है जिसके लिए कोई भी एक्सपीरियंस नहीं चाहिए बस आपको थोड़ा बहुत क्रिएटिव होना पड़ेगा ताकि आप अच्छे से इवेंट को मैनेज कर पाए और इवेंट को रोचक बनाएं। इसे आप जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं।
4. Social media manager
दोस्तों बड़े-बड़े सोशल मीडिया स्टार और influencer अपनी ऑडियंस को बढ़ाने के लिए और अपने कंटेंट को इंप्रूव करने के लिए सोशल मीडिया मैनेजर हायर करते हैं। सोशल मीडिया मैनेजर इस बात का तो पूरा ध्यान रखती है कि कौन सा कंटेंट अपलोड होगा और कौन से कंटेंट की अभी डिमांड है, इसके साथ साथ वह ब्रांड से भी डील करते हैं। दोस्तों अगर आपको भी लगता है कि आप एक अच्छे सोशल मीडिया मैनेजर बन सकते हैं तो आप भी इस करियर ऑप्शन चुन सकते हैं।
3. Virtual assistant
दोस्तों आजकल बहुत से स्टार्टअप अपने task को मैनेज करने के लिए और अपने कंपनी की कॉस्ट को घटाने के लिए पार्ट टाइम वर्चुअल असिस्टेंट हायर करते हैं. वर्चुअल असिस्टेंट कंपनी के छोटे-मोटे टास्क को हैंडल करते हैं जैसे कि कॉलिंग, मीटिंग स्केड्यूल करना आदि। यह काम दिन में 1 से 2 घंटे का रहता है और इसके लिए कंपनी आपको काफी पैसे pay करती है . आप चाहे तो एक साथ कई कंपनी के साथ वर्चुअल असिस्टेंट की तरह काम कर सकते हैं।
2. Life coach
लाइफ कोचिंग एक ऐसी service है जिसकी demand आज कल बहुत से लोग कर रहे हैं। Busy schedule के कारण लोग ऑनलाइन लाइफ कोच की मांग अधिक करते है। जो zoom या स्काइप के through online classes दे सके। ऐसे में आप किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट या ऑफलाइन इंस्टिट्यूट से लाइफ कोच का सर्टिफिकेट ले सकते हैं और लोगों को लाइफ कोचिंग दे सकते हैं।
1. Errand service
दोस्तों जैसा कि मैंने आपको शुरू में बताया था कि आखिर में मैं आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताऊंगा जो आपको मिलियन डॉलर का बिजनेस दे सकता है, तो दोस्तों जिस बिजनेस कि मैं बात कर रहा थी वह हैं Errand service ।
दोस्तों ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास रोजमर्रा के काम करने के लिए समय नहीं होता है जैसे घर की सफाई करना, ग्रॉसरी, बैंक, आदि। ऐसे में लोग Errand service का यूज करते हैं।
दोस्तों अगर आप कोई बड़े बिजनेस आइडिया की तलाश में थे तो यह आईडिया आपके लिए है आप खुद भी लोगों के छोटे-छोटे काम करके Errand service शुरू कर सकते हैं या फिर आप staff hire करके उनसे भी काम करवा सकते हैं।
दोस्तों यह बिजनेस आइडिया एकदम नया है और जिस तरह दिन प्रतिदिन इसकी डिमांड बढ़ रही है यह बहुत जल्दी एक मिलियन डॉलर का बिजनेस बन सकता है।
Business To Start With $0 Investment