Attract Success With These Skills
1. COMMUNICATION
किसी भी जॉब को लेने में आपकी communication skill key रोल निभाती है। Communication skill आपके confidence को दिखाती है। आप कितनी भी बड़ी डिग्री हासिल कर ले अगर आप लोगों के सामने communicate नहीं कर पाते हैं तो उस डिग्री की कोई value नहीं है।
2. MANAGING TIME
Time management एक ऐसी skill है जिसे अक्सर हम इग्नोर करते हैं लेकिन आप किसी भी successful व्यक्ति की success story सुन लीजिए आप देखेंगे कि जितने भी व्यक्ति आज तक successful हुए हैं उनमें एक स्किल कॉमन थी और वह थी time management.
3. Be a Learner
अक्सर आपने देखा होगा कि कंपनी लोगों को जॉब से निकाल दिती है। इसका कारण सिर्फ एक ही है कि लोग कंपनी की requirement के अनुसार अपनी skills को upgrade नहीं करते। फिर ऐसे में कंपनी आप पर अपना पैसा क्यों waste करेगी ? इसलिए हमेशा कोशिश करें कि आप कुछ नया सीखते रहें।
4. HONESTY
दोस्तों आपने यह तो सुना होगा कि “Hard work is the key of Success ” लेकिन मैं कहूंगा “Honesty is the key of Success”. अगर आप अपने काम को लेकर honest नहीं है तो आप कभी भी जिंदगी में सक्सेसफुल नहीं हो सकते।
5. SELF-CONFIDENCE
Self confidence को अगर ” bowl of skills” कहा जाए तो इसमें कोई दो राय नहीं होगी। Confidence नॉलेज के साथ आता है। आप अपने स्किल्स को जितना brush up करेंगे, नई स्किल्स सीखते रहेंगे, आपका self-confidence उतना ही बढ़ता जाएगा।