4. Reasons Businesses Fail
1. Don’t understand the target market
(अपने उपभोक्ता बाजार की समझ ना होना)
आप कोई भी बिजनेस शुरू कर लीजिए, अगर आपको अपनी ऑडियंस की जानकारी नहीं है और उनकी डिमांड को आप समझ नहीं पा रहे हैं तो आपका बिजनेस कभी सफल नहीं हो सकता।
2. Lack of capital
(पूंजी की कमी)
अक्सर लोगों के पास बिजनेस को खड़ा करने के लिए vision तो होता है लेकिन बहुत से बिजनेस इसलिए सफल नहीं हो पाते हैं क्योंकि उनके पास बिजनेस में लगाने के लिए पैसा नहीं होता है।
3. No planning
(बिजनेस ki योजना ना होना)
बिजनेस शुरू करने से पहले ही बिजनेस कैसे चलेगा कैसे प्रॉफिट में आएगा इसकी प्लानिंग पहले ही होती है और अगर आपके पास यह प्लानिंग नहीं है तो आपका बिजनेस फेल hone ke bahut chances hai।
4. Lack of strategic leadership
(लीडरशिप क्वालिटीज का अभाव)
बिजनेस कितना भी प्रॉफिटेबल क्यों ना हो अगर बिजनेस को चलाने वाले लीडर में लीडरशिप क्वालिटीज ही ना हो तो बिज़नस fail hone ke chances kaafi hai।