4 Marketing Tips From Gary Vaynerchuk
दोस्तों gary vaynerchuk अमेरिका के एक businessman, writer, social media influencer और public speaker है। जिन्होंने अपने परिवार के वाइन कारोबार को 30 लाख डालर से बढ़ाकर 6 करोड डालर तक सिर्फ डिजिटल मार्केटिंग के जरिए पहुँचा दिया था। उन्होंने ऐसी marketing strategies use की, जिसमें पैसों की इन्वेस्टमेंट जीरो थी और ye strategies इतनी आसान है कि इन्हें हर कोई फॉलो कर सकता है। दोस्तों आज की इस वीडियो में हम गैरी ke 4 सबसे important market strategies की बात करेंगे जिन्हें फॉलो कर आप भी अपने brand को million dollar का बिजनेस बना सकते हैं।
No. 1:- Grow your personal brand
Apna personal brand banaye
दोस्तों gary vaynerchuk का मानना है कि हमें apne पर्सनल ब्रांड को लोगों तक pahunchana चाहिए aur उसके लिए hume सोशल मीडिया aur blog का सहारा लेना chahiye। अगर gary vaynerchuk के शब्दों में कहें तो “your personal brand is your reputation” और यही रेपुटेशन आपके करियर की नींव rakhta है।
No 2. Learn to use Social media
सोशल मीडिया ko kaise use kare
गैरी अपनी सोशल मीडिया मार्केटिंग strategies के लिए जाने जाते हैं। उनका मानना है कि सोशल मीडिया आपको अपने बिजनेस के प्रमोशन के लिए प्लेटफार्म देता है जहां पर आपके पास बड़ी संख्या में ऑडियंस मौजूद होती है जिनके सामने आप खुद के brand को प्रमोट कर सकते हैं।
No 3. Only aware, Don’t sell.
जानकारी दो, ना कि बेचों ।
दोस्तों गैरी का मानना है कि entrepreneurs को लोगों को अपने प्रोडक्ट बेचने की bajaye लोगों को अपने ब्रांड और उसके values के बारे में educate करना चाहिए ताकि लोग खुद उनके प्रोडक्ट खरीदेंगे।
No 4:- Make every penny work like a dollar.
हर पैसा एक डॉलर की तरह काम करें।
दोस्तों गैरी का मानना है कि जब भी आप किसी बिजनेस में पैसा लगाओ, उसकी प्रमोशन और मार्केटिंग इस तरह से करो कि आपके प्रोडक्ट पर लगा हुआ एक एक पैसा आपको डॉलर कमा कर दें। ऐसी कोई भी अपॉर्चुनिटी मिले जहां से आपके बिज़नस को फायदा हो रहा हो, उसका पूरा पूरा यूज़ करें।